इसी महीने आएगा सैमसंग गैलेक्सी M30; ट्रिपल रियर कैमरा होगा, 5000mAh की बैटरी मिलेगी



गैजेट डेस्क. दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने जनवरी में गैलेक्सी एम सीरीज के दो स्मार्टफोन- M10 और M20 लॉन्च किए थे और कंपनी अब गैलेक्सी M30 भी उतारने की तैयारी कर रही है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी M30 को इसी महीने भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही ये भी खबरें हैं कि कंपनी इस फोन को 15 हजार रुपए तक की रेंज में उतार सकती है। इससे पहले, कंपनी ने M10 को 7,990 रुपए और M20 को 10,990 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था।

  1. रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी M30 में रियर पर ट्रिपल कैमरा मिल सकता है। इसमें 13+5+5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की उम्मीद है। जबकि इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

  2. इस फोन में 6.38 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जो टियरड्रॉप नॉच के साथ आएगा। कंपनी ने इसे इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले नाम दिया है, जिसे खासतौर से गैलेक्सी M-सीरीज के लिए डिजाइन किया गया है। इसके अलावा, इसमें 5000mAh की बैटरी भी मिलेगी।

  3. डिस्प्ले 6.38 इंच
    प्रोसेसर आईक्सीनॉस 7904
    रैम 4 जीबी/ 6 जीबी
    स्टोरेज 64 जीबी/ 128 जीबी
    फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल
    रियर कैमरा 13+5+5 मेगापिक्सल
    सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट सेंसर
    बैटरी 5000mAh

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      samsung galaxy m30 to be launched in india this month

      from Dainik Bhaskar
      http://bit.ly/2DEKSBT

Leave a comment