किसान योजना का लाभ दिलाने के लिए लेखपाल ने ली रिश्वत; वीडियो सामने आने पर डीएम ने किया सस्पेंड



शाहजहांपुर. शुरुआती फेज में ही पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर अवैध वसूली शुरु हो गई। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लेखपाल ने एक फार्म के सौ रुपए वसूल लिए। वीडियो वायरल होने के बाद डीएम अमृत त्रिपाठी के आदेश पर आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। डीएम ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

ये पूरा मामला थाना सिंधौली के ग्राम महासिर का है। यहां के लेखपाल सुशील कुमार प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ दिलाने के लिए ग्रामीणों का फार्म भर रहे थे। आरोप है कि, लेखपाल ने प्रति फार्म सौ रुपए वसूले। ग्रामीणों ने रुपए देने का विरोध किया तो लेखपाल ने फार्म भरने से इंकार कर दिया। आखिर में कई ग्रामीणों ने लाभ पाने के लिए सौ रुपए लेखपाल को दे दिए, लेकिन किसी ने इस करतूत का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

एडीएम अंबरीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के फार्म भरते वक्त लेखपाल का वीडियो वायरल हुआ है। तत्काल संज्ञान लेकर लेखपाल को निलंबित कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल।

from Dainik Bhaskar
http://bit.ly/2UVUdMI

Leave a comment