वाराणसी में आज, 14 फ़रवरी 2019 को पेट्रोल की कीमत 70.59 रूपये



वाराणसी। रोजाना प्राइस रिवाइजिंग पैटर्न के चलते वाराणसी में आज 14 February 2019 को पेट्रोल की कीमत 70.59 रुपए प्रति लीटर के लेवल पर पहुंच गई हैं। इससे पहले कल पेट्रोल की कीमत 70.59 रुपए प्रति लीटर के लेवल पर थीं।
वाराणसी में पेट्रोल की कीमतें आज और कल:
Date Petrol Price (Rs.)
Petrol Price in Varanasi on 14 February 2019 70.59
Petrol Price in Varanasi on 13 February 2019 70.59

दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 70.21 रुपए, 70.09 रुपए, 71.45 रुपए और 71.22 रुपए प्रति लीटर रहीं।

पेट्रोल के दाम चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, भोपाल, इंदौर में क्रमश: 66.47 रुपए, 70.04 रुपए, 74.38 रुपए, 73.32 रुपए और 73.38 रुपए प्रति लीटर दर्ज किए गए।
बता दें कि हर 15 दिन पर कीमतें रिवाइज होने की पुरानी व्यवस्था एक अप्रैल 2002 को शुरू हुई। इसके तहत पिछले 15 दिन में इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव और इंटरनेशनल मार्केट में रुपए की कीमतों के आधार पर कीमतों में यह बदलाव किया जाता था। दरअसल सरकार पेट्रोलिेयम पदार्थों को नियंत्रण मुक्‍त करना चाहती थी। इसी के चलते पहले हर 15 दिन पर और बाद में रोजना आधार पर कीमतों में बदलाव की व्‍यवस्‍था को लागू किया गया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Petrol Price Today in Varanasi on 14 February 2019, वाराणसी में 14 फ़रवरी 2019 को पेट्रोल के दाम – दैनिक भास्कर

from Dainik Bhaskar
http://bit.ly/2Sv8cwc

Leave a comment