मित्सुबिसी ने लॉन्च की कैंपरवैन, खाना बनाने से लेकर सोने तक की सुविधा; कीमत 25 लाख रुपए



टोक्यो. जापान की मित्सुबिसी कंपनी ने डी5 टेरेन नाम से सस्तीकैंपरवैन लॉन्च कीहै। इसमें खाना बनाने से लेकर सोने तक की सुविधा है। इसकी कीमत 25 लाख रुपए है। भारत में ऐसी गाड़ियों की कीमत 80 लाख रुपए से शुरू होती है।

4 व्हील ड्राइव में बदलने की सुविधा

इस कैंपरवैन में 2,400 सीसी का पेट्रोल इंजन है। खास बात है कि सामान्य रोड पर इसका इंजन सिर्फ फ्रंट व्हील को पावर देता है। लेकिन पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में इसे 4 व्हील ड्राइव में बदला जा सकता है।

बेड में बदल जाती हैपिछली सीट

खरीदार चाहें तो इसमें सस्पेंशन लिफ्ट और रूफ रैक जैसी सुविधाएं भी जुड़वा सकते हैं। पिछली सीट बेड में बदल जाती है। किचन और फ्रिज के साथ ऐसा टेबल है जिसका इस्तेमाल खाने और सोने के लिए हो सकता है।

कैंपरवैन

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


mitsubishi D5 terrain camper van nimbly explores rugged and remote spaces

from Dainik Bhaskar
http://bit.ly/2SO44Xx

Leave a comment