डीटीसी: कंडक्टर कंपलेन बुक न दें या चालक रैश ड्राइविंग करे तो एेप से कीजिए शिकायत




डीटीसी बसों के कंडक्टर के गलत व्यवहार या कंपलेन बुक न देने, पैसा लेकर टिकट नहीं देने या ज्यादा पैसा मांगने की शिकायत के अलावा चालक की रैश ड्राइविंग समेत किसी भी तरह की शिकायत है तो आप स्मार्ट फोन ऐप से कर सकेंगे। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को डीटीसी मोबाइल ऐप लांच किया। परिवहन मंत्री ने कहा कि ऐप पर यात्री शिकायत और किसी सुझाव दे सकेंगे। परिवहन मंत्री ने बताया कि अभी डीटीसी के यात्री सिर्फ केंद्रीय नियंत्रण कक्ष और दिल्ली सरकार के पीजीएमएस पोर्टल पर शिकायत कर पाते हैं। अब यात्री शिकायत करेगा तो संबंधित डिपो मैनेजर को अलर्ट चल जाएगा। डिपो मैनेजर शिकायत पर कार्रवाई करेंगे और पारदर्शी तरीके से शिकायतकर्ता को सूचना भी देंगे।

यूं कर सकते हैं डाउनलोड

डीटीसी मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले में DTC Smart Tansit टाइप करना होगा। उसके बाद अकाउंट बनाना है जिसके लिए नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी लिखने के बाद उसमें पासवर्ड बनाना है, जिसे फिर रि-कन्फर्म करें। जिसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे डालकर ऐप खुल जाएगा।

भास्कर न्यूज | नई दिल्ली

डीटीसी बसों के कंडक्टर के गलत व्यवहार या कंपलेन बुक न देने, पैसा लेकर टिकट नहीं देने या ज्यादा पैसा मांगने की शिकायत के अलावा चालक की रैश ड्राइविंग समेत किसी भी तरह की शिकायत है तो आप स्मार्ट फोन ऐप से कर सकेंगे। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को डीटीसी मोबाइल ऐप लांच किया। परिवहन मंत्री ने कहा कि ऐप पर यात्री शिकायत और किसी सुझाव दे सकेंगे। परिवहन मंत्री ने बताया कि अभी डीटीसी के यात्री सिर्फ केंद्रीय नियंत्रण कक्ष और दिल्ली सरकार के पीजीएमएस पोर्टल पर शिकायत कर पाते हैं। अब यात्री शिकायत करेगा तो संबंधित डिपो मैनेजर को अलर्ट चल जाएगा। डिपो मैनेजर शिकायत पर कार्रवाई करेंगे और पारदर्शी तरीके से शिकायतकर्ता को सूचना भी देंगे।

स्वच्छ जेएनयू ऐप: परिसर में जहां भी हो गंदगी फोटो क्लिक करके करें अपलोड

जेएनयू की गंदगी अब मोबाइल ऐप से कंट्रोल होगी। स्टूडेंट्स, शिक्षक, कर्मचारी या कैंपस में आने वाला कोई भी व्यक्ति स्वच्छ जेएनयू मोबाइल ऐप से गंदगी वाली जगह की फोटो अपलोड करेगा तो सूचना प्रशासन के पास पहुंचेगी। जीआईएस और जीपीएस मैपिंग से कूड़े वाली जगह को साफ कराया जाएगा। जेएनयू वाइस चांसलर प्रोफेसर एम जगदीश कुमार और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग के निदेशक डॉ. प्रकाश चौहान ने बुधवार को ऐप लांच किया। ऐप से स्वच्छता की रिपोर्ट छात्र, कर्मचारी या परिसर में रहने वाले लोग तैयार कर सकेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


New Delhi News – dtc do not give conductor compilation book or driving driver rash if done with app complaint

from Dainik Bhaskar
http://bit.ly/2Gq3CJq

Leave a comment