आज आंधी-बारिश के साथ गिर सकते हैं ओले, 6 डिग्री कम हो सकता है दिन का पारा



नई दिल्ली.दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को सर्दी में गर्मी का अहसास हुआ। सुबह हल्के कोहरे के बाद दिन में धूप निकली और अधिकतम पारा सामान्य से 2 डिग्री ऊपर 25.3 डिग्री दर्ज किया। न्यूनतम पारा सामान्य से 1 डिग्री ऊपर 11.4 डिग्री तो हवा में नमी की मात्रा 47-98% के बीच रही। कोहरा और गर्मी के बीच नोएडा में प्रदूषण का स्तर 402 एक्यूआई के साथ सीवियर के अलावा दिल्ली में 367 समेत पूरे एनसीआर में 350 से ऊपर एक्यूआई रहा।

40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी हवा :मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और एनसीआर गुरुवार को 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार के साथ हवा चलने, हल्की बारिश और फिर कहीं-कहीं ओले गिरने की भविष्यवाणी की है। दिन के पारे में 6 डिग्री की गिरावट के साथ 19 डिग्री रहने की संभावना है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


(फाइल फोटो)

from Dainik Bhaskar
http://bit.ly/2I7jYrU

Leave a comment