बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा- आधी अधूरी है राफेल विमान सौदे पर आई कैग रिपोर्ट



लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बुधवार को एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में संवैधानिक संस्थाएं लगातार कमजोर हुई हैं। मायावती ने यह भीकहा कि राफेल विमान सौदे को लेकर संसद में रखी गई कैग रिपोर्ट आधी अधूरी ही है।

मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, “राफेल विमान सौदे पर बहु-प्रतीक्षित सीएजी रिपोर्ट जनता की नज़र में आधी अधूरी है। यह न तो सम्पूर्ण और न ही पूरी तरह से सही। बीजेपी सरकार में क्यों संवैधानिक संस्थाये अपना काम पूरी ईमानदारी से नहीं कर पा रही हैं? देश चिन्तित है।”

दरअसल, भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने बुधवार को संसद में रखी गई अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 36 लड़ाकू राफेल विमानों की खरीद के लिए राजग सरकार ने जो सौदा किया वह इन विमानों की खरीद के लिए 2007 में की गई तत्कालीन संप्रग सरकार की वार्ता पेशकश की तुलना में 2.86 फीसदी सस्ता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


mayavati said cag report is based on partial study of rafale deal

from Dainik Bhaskar
http://bit.ly/2BB4pmH

Leave a comment